मुजफ्फरपुर। मधुबनी में कोरोना के 30 मरीज मिलने के बाद मुजफ्फरपुर का भी स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। विभाग ने कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी जिले में कोरोना मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन सावधानी बरत रहे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड व जिले में जहां-जहां जांच होती है, वहां जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि स्टेशन पर रोज ढाई हजार जांच की जा रही है। यदि कोई कोरोना मरीज मिलता है तो देखा जाएगा कि उसकी स्थिति भर्ती करने लायक है या आइसोलेड करने से वह ठीक हो जाएगा। मरीज मिलने के बाद उसके घर के आसपास के इलाके में कोरोना की जांच की जाएगी। अगर किसी इलाके में ज्यादा मरीज मिलते हैं तो उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
INPUT: Hindustan