दिल्ली-मुंबई से बिहार आने वाली ट्रेनों में टिकट हुए फुल, दिवाली-छठ में घर आने वाले की बढ़ी टेंशन

दिवाली-छठ त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बिहार आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट मिलना और भी ज्यादा मुश्किल होते जा रहा है. दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है. यही स्थिति मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में है.




जानकारी के मुताबित विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, पवन एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति सहित दर्जनों ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. हाल ये है कि पवन एक्सप्रेस में अब टिकट रिग्रेट हो गया है.


स्पेशल ट्रेन का अब तक ऐलान नहीं- बता दें कि त्योहार (Festival) को देखते हुए रेलवे की ओर से हर साल स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया जाता रहा है. लेकिन इस बार अब तक रेलवे की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि पूमरे (ECR) जल्द ही कुछ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर सकती है.


इन ट्रेनों में नहीं टिकट नहीं

– नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस
– आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस
– नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रान्ति एक्स0प्रेस
– नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
– आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस


– लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस
– अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन
– गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस
– हावड़ा से रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस
– काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाग एक्सप्रेस


इसके अलावा, बिक्रमशीला, आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. बता दें कि कोरोना काल के बाद रेलवे की ओर से लगभग सभी ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं, फिर भी त्योहार के सीजन में टिकट नहीं मिल रहा है.

INPUT: Prabhat Khabar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *