मुजफ्फरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में उजाला लाने की सरकार की तैयारी है। इसके तहत ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर पर राज्य के 14 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे।
![]()

![]()
![]()
इन जिलों में 5.38 लाख बल्ब वितरण की तैयारी है। ग्राम उजाला योजना के तहत सात एवं 12 वाट के ये बल्ब महज 10 रुपये में उपभोक्ता को दिए जाएंगे। इस बारे में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार ने पत्र जारी कर सूचना उपलब्ध करा दी है। इसके आलोक में भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल (इनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड) ने ब्रेडा के माध्यम से सभी जिले के डीएम एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
![]()
![]()
दस रुपये में सात एवं 12 वाट के एलईडी के बल्ब
विद्युत मंत्रालय के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार एलईडी बल्ब से पारंपरिक बल्ब की तुलना में करीब 88 प्रतिशत ऊर्जा की बचत हो सकती है। साथ ही यह अधिक दिनों तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए ग्राम उजाला योजना के तहत दस रुपये में सात एवं 12 वाट के एलईडी के बल्ब दिए जाएंगे। पारंपरिक 60 या सौ वाट के बल्ब उपभोक्ताओं से इक_ा करने की बात भी पत्र में कहा गया है, ताकि वे एलईडी बल्ब का ही उपयोग कर सकें। बिजली को बचाने के मुहिम को पूरा किया जा सके।
![]()
![]()
जिलों में इस तरह होगा एलईडी बल्ब का वितरण
जिला एलईडी बल्ब
बेगूसराय 10,000
बांका 07,000
समस्तीपुर 50,000
पूर्णिया 20,000
सहरसा 30,000
जमुई 21,000
मुजफ्फरपुर 1,00,000
![]()
![]()
दरभंगा 1,00,000
नालंदा 32,000
गया 32,000
औरंगाबाद 32,000
खगडिय़ा 32,000
सीतामढ़ी 32,000
अररिया 40,000
कुल 5,38,000





INPUT:JNN
