MP अजय निषाद और मंत्री मुकेश सहनी में बयानबाजी तेज, सहनी बोले- भौंक रहे निषाद तो MP ने कहा- BJP कार्यक्रता भौंकते नही दहाड़ते है

मुजफ्फरपुर के BJP सांसद अजय निषाद और बिहार सरकार के पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी में बयानबाजी तेज है। निषाद ने सहनी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ता भौंकते नहीं हैं, दहाड़ते हैं।’ दरअसल, मंत्री ने उनके बारे में कहा था कि वे दूसरे के इशारों पर भौंकते हैं। इसी को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए हैं।




सांसद ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है, ‘पहले तो उन्हें योगी जी से माफी मांगनी चाहिए। अगर भाजपा में रहना है तो योगी जिंदाबाद बोलना पड़ेगा। नहीं बोलेंगे तो फिर उन्हें समझ में आ जायेगा।’


ऐसे शुरू हुई बयानबाजी
VIP (विकासशील इंसान पार्टी) के MLA मुसाफिर पासवान के निधन के बाद सीट खाली हो गई है। इसके बाद सीट पर चुनाव की चर्चा के बीच BJP सांसद अजय निषाद ने VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें अनुकंपा वाला नेता बता दिया। इस पर सहनी भड़क गए और भाजपा सांसद को दूसरे के इशारों पर भौंकने वाला कह दिया। इसके बाद से बयानबाजी का दौर जारी है।


रविवार को MP निषाद ने कहा, ‘मुकेश सहनी खुद को सन ऑफ मल्लाह कहते हैं। उनसे पूछिए कि आज तक अपने समाज के लोगों के लिए क्या किया है। BJP की देन है कि आज कहां से कहां पहुंच गए। एक बार महबूब अली कैसर ने उन्हें लोकसभा चुनाव हराया था। दूसरी बार उनके बेटे ने। और अब लगता है कि महबूब अली कैसर के पोते भी मुकेश सहनी को चुनाव हरा देंगे।”


सांसद बोले- अगले चुनाव में VIP के बारे में सोचना पड़ेगा
सांसद ने उन्हें चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, अगर उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ तो अगले चुनाव में BJP को उनके बारे में सोचना पड़ेगा। BJP की पूरे देश में फौज है। उनके कार्यकर्ता दहाड़ते हैं।’ निषाद बोले, ‘हम खुद एक प्रतिष्ठित पद पर बैठे हुए हैं। ऐसे में उनका इस तरह का बयान कहीं न कहीं उनकी मानसिकता को दर्शाता है। BJP में कोई रहे या जाए इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मजबूत जनाधार वाली पार्टी है भाजपा।’

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *