Muzaffarpur की हवा देशभर में है सबसे खराब, दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित है राजधानी पटना

शहर की हवा में एक बार फिर धूल-कण और धुआं की मात्रा बढ़ गई है। इसके कारण रविवार को हवा दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित हो गई। मुजफ्फरपुर का औसत एक्यूआई 333, जबकि दिल्ली का 254 रिकॉर्ड किया गया। यह देश में सबसे खराब स्थिति है। जबकि, पटना का एक्यूआई 304 रहा। पटना सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में देश में पांचवें स्थान पर रहा। उधर, आम तौर पर अधिक प्रदूषण वाले शहर गया में एक्यूआई 230 रहा। मुजफ्फरपुर लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, थकान जैसी शारीरिक परेशानी हो रही है। दिसंबर के 12 दिन में 4 दिन शहर के लोगाें ने खतरनाक हवा में सांस ली है।




सबसे अधिक प्रदूषण एमआईटी के पास, एक्यूआई 380
मुजफ्फरपुर 333, दिल्ली 254

रविवार काे एमआईटी इलाका औसत और अधिकतम दोनों में सबसे आगे रहा। यहां औसत 380 और सर्वाधिक एक्यूआई 464 रहा। यह बहुत खराब श्रेणी है। जिला स्कूल इलाके में औसत एक्यूआई शहर में सबसे कम 316 और अधिकतम भी तुलनात्मक रूप से सबसे कम 364 रहा। पर, यह भी सबसे खराब श्रेणी ही है। कलेक्ट्रेट इलाके में औसत एक्यूआई 333 व अधिकतम 415 रहा।​​​​​​​


डीजल वाहन, खुले में कंस्ट्रक्शन पर रोक और पानी छिड़काव जरूरी
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी के अनुसार पुराने डीजल वाहनों से प्रदूषण होता है। खुले में निर्माण कार्य और सड़कों पर पानी छिड़काव नहीं होने से प्रदूषण बढ़ता है।


दिल्ली में 504 एक्यूआई आया तो 14 नवंबर से प्रभावी किए उपाय
स्कूल बंद, पढ़ाई ऑनलाइन
सरकारी में वर्क फ्रॉम होम
प्राइवेट में वर्क फ्रॉम होम की अपील।


गुरुग्राम 557 और नोएडा 587 पर था तो 15 नवंबर से प्रभावी किया-
गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूल बंद
प्राइवेट-सरकारी दफ्तर वर्क फ्रॉम होम
निर्माण पर रोक, सड़क पर झाड़ू बंद
प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों की जब्ती


केंद्र सरकार ने एनसीआर के लिए 17 नवंबर को लिया फैसला
दिल्ली-एनसीआर के स्कूल अगले आदेश तक बंद {सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम
निर्माण और ध्वस्तीकरण पूर्णत: प्रतिबंधित
रेडलाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान को आगे बढ़ाया
एनसीआर के चार जिलों में कोयले से चलने वाली फैक्टरियां बंद
नतीजा अब दिल्ली प्रदूषण के मामले में हमसे पीछे।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *