सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने रविवार काे कहा कि काेराेना पॉजिटिव दाेनाें भाइयों के कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए सोमवार को मेडिकल टीम हथाैड़ी भेजी जाएगी। पीएचसी और जिले की टीम परिवार और टोले का लोगों का भी सैंपल जांच करेगी। संक्रमण ओमिक्राॅन वैरिएंट का है या नहीं इसका पता लगाने के लिए सैंपल भेजा जाएगा।
![]()

![]()
![]()
इधर, कोरोना के नोडल अफसर डॉ. सीके दास ने कहा कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के दाेनाें भाइयों का मोबाइल नंबर एक ही है। देर रात तक मोबाइल आउट ऑफ रेंज बता रहा था। इसलिए बात नहीं हो सकी। उनके अनुसार दाेनाें ने शुक्रवार काे ही सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर सेंटर पर सैंपल दिया था। सीतामढ़ी से सैंपल शनिवार को पटना भेजा गया।
![]()
![]()
रविवार की शाम आई रिपोर्ट में दाेनाें ही काेराेना पॉजिटिव पाए गए। इधर, केअर इंडिया के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि मुख्यालय से सूचना के बाद देर शाम आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम को मरीज के पते पर भेजा गया। लेकिन, पता नहीं लग सका।
![]()
![]()
जिले में 60 दिन में कोरोना संक्रमण का चौथा मरीज
बता दें कि मुजफ्फरपुर में 60 दिनाें में 4 लाेग काेराेना पॉजिटिव पाए गए हैं। 11 अक्टूबर को 40 दिन बाद एक पॉजिटिव पाया गया था। वह बेला थाना क्षेत्र का निवासी था। कोलकाता से आने के बाद जूरन छपरा स्थित एक निजी लैब में टेस्ट कराया। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते 10 दिसंबर को जूरन छपरा का रहने वाला एक व्यक्ति पटना में पॉजिटिव पाया गया था। अब हथौड़ी के दो व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां तीन एक्टिव केस हाे चुके हैं। चाैथा संक्रमित स्वस्थ हाे चुका है।





INPUT: Bhaskar
