मुजफ्फरपुर : शहर में सोमवार को विभिन्न इलाकों में चौतरफा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हरिसभा चौक से लेकर आमगोला ओवरब्रिज पर भीषण ट्रैफिक जाम लगा था।
![]()

![]()
![]()
जाम के कारण लोगों को रूट बदलकर जाना पड़ा। लोग गलियों को तलाश रहे थे, मगर गली में भी जाम लगा था। हरिसभा चौक पर ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस फंसी थी। इसी तरह अघोरिया बाजार से लेकर आरडीएस कालेज तक ट्रैफिक जाम से लोग जूझते रहे।
![]()
![]()
यातायात थाने से जवानों की तैनाती के बाद भी सही ढंग से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कराया जा रहा था। चौराहे पर आटो वाले अवैध पार्किंग में वाहन लगाए रखे थे। इस वजह से अघोरिया बाजार में प्राय: जाम लगा रहता है, मगर यातायात थाने की ओर से इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा। नतीजा अवैध पार्किंग में लगाए रखे आटो व अन्य वाहनों पर यातायात पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की जाती।
![]()
![]()
नतीजा हर दिन जाम में आटो चालकों व अन्य वाहन सवारों के बीच विवाद भी होता है। बता दें कि हरिसभा से कल्याणी मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण वनवे सिस्टम लगाने को लेकर चार जवानों की यातायात थाने से तैनाती भी की गई। कुछ समय तक जवानों ने वनवे पर सख्ती दिखाई, मगर दोपहर बाद वनवे का सही से अनुपालन नहीं कराया गया जबकि इस मार्ग में पहले से वन वे लगा है।
![]()
![]()
इसका पालन नहीं कराया जाता। इन वजहों से पूरे दिन लोग जाम को झेलते रहे। दूसरी ओर कच्ची-पक्की, गोबरसही, चांदनी चौक, जीरोमाइल समेत हाईवे के कई जगहों पर भी जाम से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।





INPUT:JNN
