सावधान ! Bihar में आज रात से पालस्टिक व थर्मोकोल के उपयोग पर लगेगा 1 लाख रुपए जुर्माना व हो सकती है 5 साल की जेल

मुजफ्फरपुर: राज्य सरकार ने मंगलवार की मध्य रात्रि से सिगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल (प्लेट, कप, ग्लास, कांटा, चम्मच, कटोरी, पानी पाउच या बोतल, प्लास्टिक झंडे, बैनर) के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय, परिवहन व उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।




प्रतिबंध के बाद यदि किसी ने भी सिगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का उपयोग किया तो उसे एक लाख रुपये जुर्माना और पांच साल तक की सजा हो सकती है। इस बाबत गजट जारी किया गया है। कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति राज्य में 14 दिसंबर की मध्य रात्रि से सिगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल के प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के अंतर्गत दिए गए प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी।


बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 421 एवं 422 के तहत बनाई गई उप-विधियों के अनुरुप जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सरकार का कहना है कि सिगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल जैव विघटेय नहीं है और इनको जलाने से विषाक्त गैसों का उत्सर्जन होगा, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ये नालियों के बहाव को अवरुद्ध करते हैं। जमीन की उर्वरा शक्ति को कमजोर करते हैं। खाद्य पदार्थ के साथ इसे खाकर जानवर जान तक गंवा बैठते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।


निगम ने निकाली जागरूकता रैली
सिगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल पर प्रतिबंध के प्रति लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के लिए सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर निगम परिसर से शुरू होकर टावर चौक होते हुए सदर हास्पिटल होते हुए कंपनीबाग स्थित कचरा प्रबंधन केंद्र तक पहुंची। रैली को नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डा. रमेश कुमार केजरीवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने रैली का नेतृत्व किया। संचालन आशीष आनंद, प्रीतम कुमार, मनोज कुमार और नगर मिशन प्रबंधक विमल ने किया। रैली में निगम कर्मी, डे-एनयूएलएम स्वयंसेवक, स्मार्ट सिटी सोशल अवेयरनेस टीम से नवीन ठाकुर व मिलन आदि मौजूद थे।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *