Muzaffarpur आंख कांड पर आखिरकार CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मरीजों को मिलेगी आर्थिक मदद, अस्पताल पर होगी कार्रवाई

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) की 1919 करोड़ की 772 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।




इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल (Muzaffarpur Eye Hospital) में मोतियाबिंद के आपरेशन के क्रम में जिन लोगों की आंख की रोशनी गयी, उन्हें सरकार आर्थिक मदद देगी। इसके अतिरिक्त जो अन्य लोग हैं, उनका इलाज सरकार अपने खर्चे पर कराएगी। इलाज में लापरवाही बरतने वाले अस्‍पताल पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने स्तर से इस तरह के इलाज की व्यवस्था कर रखी है। हम चाहेंगे कि जो निजी अस्पताल चलाते हैं, वे इसे ठीक ढंग से चलाए। बहुत सारे निजी अस्पताल बेहतर ढंग से काम करते हैं।


मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि पटना में बच्चों के लिए एक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल खोला जाएगा। इस बारे में बात हो चुकी है। पहले से पटना में राजेंद्र नगर में आंख, राजवंशी नगर में हड्डी तथा गार्डिनर रोड अस्पताल हैं। दो का निर्माण कराया जा चुका है। गार्डिनर रोड का काम भी जल्द शुरू होगा। ये अस्पताल स्वायत्त होंगे। ये किसी अस्पताल के अधीन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करेंगे।


एम्‍स के पास बनेगा रोगी परिचारी गृह
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS Patna) में इलाज के लिए भर्ती रोगियों के परिजनों के रहने के लिए पास में ही राज्य सरकार अपनी तरफ से रोगी परिचारी गृह का भी निर्माण कराएगी। साथ ही पटना एम्स को विस्तार के लिए अतिरिक्त जगह दी जाएगी।


कोरोनावायरस के खतरे से किया सतर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न किस्म के रोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मदद दी जाती है। उसे अगर और बढ़ाने की जरूरत है तो इसकी समीक्षा कर लें। उन्‍होंने बिहार में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों (CoronaVirus Infection) व ओमिक्रोन (Omicron) की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि खतरा टला नहीं है। इसलिए लोग सतर्क रहे तथा एहतियात बरतें। उन्‍होंने कहा कि अभी त‍क बिहार के नौ करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जल्‍द ही शत प्रतिशत वैक्सिनेशन पूरा हो जाएगा।

INPUT:JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *