Muzaffarpur शहर की इन 4 रेल गुमटियों पर लगेंगे CCTV कैमरे, रेलवे ने RPF को दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर शहर की चार रेल गुमटियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड की तीन रेल गुमटियों व मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड की एक रेल गुमटी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे।




मोतिहारी रेलखंड की राहुलनगर रेल गुमटी, ब्रह्मपुरा रेल गुमटी व दामोदरपुर एनएच स्थित रेल गुमटी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। इसके अलावा हाजीपुर रेलखंड की बीबीगंज रेल गुमटी पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे। इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल ने आरपीएफ को कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है।


चारों गुमटियों पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक लोड के कारण गुमटी टूटने की घटनाओं को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा रात के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा गुमटियों पर कार्यरत रेल कर्मियों के साथ होने वाली मारपीट व र्दुव्यवहार की घटनाओं पर रोक लग सकेगी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बुमर तोड़कर फरार होने वाली गाड़ियों व मारपीट करने वाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ जांच कर आरपीएफ आगे की कार्यवाही कर सकेगी। फिलहाल चारों गुमटियों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे रहने से बुमर तोड़ने वालों पर साक्ष्य के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पाती है। साथ ही कैमरे लग जाने से रेल गुमटियों पर होने वाले हादसों की जांच में भी रेलवे को मदद मिल सकेगी।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *