मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में बन रहे नये ऑक्सीजन प्लांट में अब तक वार्ड तक पाइपलाइन नहीं लगायी गयी है। बिना पाइपलाइन के ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं किया जा सकता है।
![]()

![]()
![]()
सदर अस्पताल के मातृ शिशु सदन में यह ऑक्सीजन प्लांट पिछले छह महीने से बन रहा है। इसे बनाने में यूनिसेफ मदद कर रहा है। सदर अस्पताल के अलावा एसकेएमसीएच में भी बनने वाला ऑक्सीजन प्लांट अटका हुआ है। इसके लिए अभी लिक्विड नहीं आयी है।
![]()
![]()
कोरेाना की दूसरी लहर शुरू होते ही दावा किया गया था कि इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कर दिया जायेगा, लेकिन उसके बाद इसके शुरू होने की तारीख बढ़ती गयी। हाल में अस्पताल ने इसे 15 दिसंबर को चालू करने की बात कही थी। सदर अस्पताल के नये ऑक्सीजन प्लांट से सभी वार्ड को जोड़ना है, ताकि ओमीक्रोन का असर जिले में आया तो मरीजों को परेशानी नहीं हो। ऑक्सीजन प्लांट पर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे पास पहले से मातृ शिशु सदन में ऑक्सीजन प्लांट चल रहा है। ऑक्सीजन की कमी नहीं है। नये वाले ऑक्सीजन प्लांट में पाइप लाइन लगाने की जिम्मेदारी बीएमएसआइसीएल को दी गयी है।
![]()
![]()
उधर, एसकेएमसीएच के पीकू में लगकर खराब हुए ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधक संजय साह ने बताया कि पीकू का ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिया गया है। दूसरे वाले प्लांट के लिए बुधवार को लिक्विड आने की उम्मीद है। लिक्विड आते ही उसे भी चालू कर दिया जायेगा। सदर और एसकेएमसीएच के अलावा पारू और कांटी में भी ऑक्सीजन प्लांट बन रहा है, जो अब तक शुरू नहीं हो सका है।





INPUT:Hindustan
