Muzaffarpur में मतगणना स्थल के बाहर जमकर मारपीट, एक दूसरे से भिड़े हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक

कटरा प्रखंड की मतगनणा के दौरान बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर मंगलवार की शाम दो हारे हुए मुखिया समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। लाठी व डंडा व मुक्का भी जमकर चला। एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समथर्कों को जमकर पीटा। इसमें तीन घायल हो गए।




अरविंद कुमार के नाम की हड्डी टूट गई। सोनू व एक अन्य भी घायल है। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। मारपीट की वजह से बाजार समिति के बाहर करीब एक घंटे के लिए अफरातफरी मच गयी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्ष को शांत कराया। बताया जाता है कि दोनों प्रत्याशी एक ही पंचायत के हैं। मामले को लेकर बयान नहीं हो सका है।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *