मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी के तहत प्रायोगिक तौर पर शहर में 10 जनवरी तक दो जगह ट्रैफिक सिग्नल व सर्विलांस कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने मंगलवार को इन दोनों स्थलों का निरीक्षण किया।
![]()

![]()
![]()
इस दौरान उन्होंने कार्य एजेंसी को कई निर्देश दिए।
शहर में ट्रैफिक सिग्नल व सर्विलांस कैमरा लगाने का काम डीएम आवास मोड़ से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरा सिग्नल व सर्विलांस कैमरा कंपनीबाग मोड़ पर लगाया जाएगा। नगर आयुक्त ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान कार्य एजेंसी को कहा कि 10 जनवरी तक ये काम पूरा कर लिया जाये। यदि दोनों स्थलों पर कोई परेशानी दिखती है तो अगले चौराहे पर उसका ध्यान रखा जाएगा। यदि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई तो सभी चौक-चौराहों पर सिग्नल ट्रैफिक व सर्विलांस कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।





INPUT:Hindustan
