डेढ़ माह से Red Zone में है मुजफ्फरपुर शहर, ना प्रशासन उठा रहा कड़े कदम न लोग हो रहे जागरूक

मुजफ्फरपुर। वायु प्रदूषण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को शहर का प्रदूषण का ग्राफ रेड जोन में पहुंचा। इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। प्रदूषण का ग्राफ 352 एक्यूआइ पर जाकर सिमटा।




ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा, सिकंदरपुर इलाके में सुबह में जगह-जगह राख दिखी। सिकंदरपुर स्टेडियम में टहलने पहुंचे मोहन ठाकुर ने कहा कि सुबह जब टहलने निकले तो सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इसलिए थोड़ा विलंब से निकले। इस तरह की बाद रागिनी देवी व मोनी कुमारी ने कही। मंगलवार को मुजफ्फरपुर का प्रदूषण ग्राफ 352 एक्यूआइ तो गया 233 एक्यूआइ तो पटना का एक्यूआई 374 पर जाकर सिमटा। हवा में प्रदूषण के स्तर में हल्की कमी आयी है। हालांकि अब भी खतरे के निशान से काफी ऊपर बना हुआ है। मुजफ्फरपुर का प्रदूषण ग्राफ 352 एक्यूआइ, गया 222 एक्यूआइ, पटना 356 एक्यूआइ पर जाकर थमा। पटना से कम मुजफ्फरपुर का ग्राफ जरूर रहा लेकिन रेड जोन से नीचे नहीं आया।


सांस संबंधी बीमारी का प्रभाव बढ़ा
मेडिसीन विशेषज्ञ डा.एके दास ने बताया कि प्रदूषण बढऩे से लोगों में सुबह में सांस लेने में परेशानी की शिकायतें मिल रही हैं। आम लोगों से अपील है कि वह मास्क का उपयोग करें। कचरे को इधर-उधर नहीं जलाएं। शहर में जाम भी प्रदूषण को बढ़ावा देने में सहायक हो रहा है। इससे बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है।


ये बन रहे प्रदूषण के कारण
– पुराने वाहन, मिलावटी तेल से चल रहा है उससे बढ़ रहा प्रदूषण।
– शहर में उड़ रहे धूलकण तथा जाम लगने के कारण भी प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा।


वायु प्रदूषण का ये रहा ग्राफ

तिथि—-मानक

एक दिसंबर—329 एक्यूआइ
दो दिसंबर—337 एक्यूआइ
तीन दिसंबर—359 एक्यूआइ
चार दिसंबर—318 एक्यूआइ
पांच दिसंबर—-287 एक्यूआइ

छह दिसंबर—–249 एक्यूआइ
सात दिसंबर—295 एक्यूआइ
आठ दिसंबर —303 एक्यूआइ
नौ दिसंबर–274 एक्यूआइ
दस दिसंबर—298 एक्यूआइ


11 दिसंबर—283 एक्यूआइ
12 दिसंबर–326 एक्यूआइ
13 दिसंबर–352 एक्यूआइ
14 दिसंबर —352 एक्यूआइ
वायु गुणवत्ता का ये है मानक


शून्य से 50 के बीच एक्यूआइ अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

INPUT:JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *