मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्तिथ बारमतपुर गांव में उधार गुटखा नहीं देने पर जमकर मारपीट की गई। विरोध करने पर बोतल फोड़कर गले मे शीशा घोप दिया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायल युवक कांटी बारमतपुर का अमर मांझी है।
![]()

![]()
![]()
मामले में घायल युवक की माँ शांति देवी ने बताया कि उनका एक ही बेटा है। वे गांव में छोटी से दुकान चलाते है। बताया कि गाँव का ही एक युवक बराबर गुटखा उधार मांगता है। गुटखा उधार देने से इंकार करने पर आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दिया। बेटे ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। फिर, एक कांच की बोतल फोड़कर बेटे की गले मे शीशा घोप दिया।
![]()
![]()
इस दौरान उसके गले से काफी खून निकलने लगा। इस दौरान इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक गांव में दबंग है। ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





INPUT:bhaskar
