शराबबंदी वाले बिहार के Muzaffarpur में शराब के साथ कई तस्कर पकड़ाए, हाईवे किनारे ढाबे में चल रहा था बीयर बार

मुजफ्फरपुर में मुशहरी और कांटी थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। अंतरजिला गिरोह के धंधेबाज़ समेत सात को गिरफ्तार भी किया गया। मुशहरी थाना की पुलिस ने रोहुआ से एक बादाम का भूसा लदे वाहन को जांच के लिए रोका। संदेह होने पर इसकी तलाशी ली गयी। इसमें से 99 कार्टन शराब बरामद हुआ।




वहीं दो अन्य वाहन को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। इसकी तलाशी ली जा रही है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें वैशाली गोरौल का भरत कुमार, मुशहरी के हरिकेश और विकास के साथ संजीत शामिल है। सभी को जेल भेजने की कवायद की जा रही है।


इधर, शराब और गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद पैरविकारों कि भीड़ थाना पर उमड़ पड़ी। इसकी सूचना मिलने पर DSP पूर्वी मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी को फटकार लगाकर वहां से भगाया। थानेदार को कड़ी चेतावनी दी। इसके बाद सभी के खिलाफ अविलंब FIR दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया।


ढावा की आड़ में शराब का धंधा
इधर कांटी थाना की पुलिस ने NH-27 स्थित ओम ढाबा पर छापेमारी की कर शराब पीने और पिलाने के धंधे का भंडाफोड़ किया। तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इन सभी को जेल भेजने की कवायद की जा रही है। कांटी थानेदार रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ढाबा की आड़ में बीयर बार चल रहा है। इसी आलोक पर छापेमारी की गई। मौके से शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया। संचालक की तलाश चल रही है। ढावा को सील कर दिया गया है।

INPUT:bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *