मुजफ्फरपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए फुटपाथी दुकानदारों को अब यत्र-तत्र किसी सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। फुटपाथी दुकानदार सिर्फ अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के पास व्यवस्थित तरीके से अपनी दुकानें सजा सकते हैं।
![]()

![]()
![]()
नगर निगम ने इसे वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा है कि फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से दुकान सजाने के कारण आए दिन यातायात बाधित होता है। शहरवासियों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसलिए अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के पास खाली जमीन को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किया जाएगा। इसके अलावा कहीं भी फुटपाथी दुकानदारों को सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं है।
![]()
![]()
उन्होंने कहा कि इसी साल मार्च में नगर निगम बोर्ड की बैठक में चार स्थानों को वेंडिंग जोन बनाने का फैसला लिया गया था। जिन स्थानों को चुना गया था उनमें एमआइटी गेट से बैरिया रोड में पुष्पांजलि विवाह भवन तक, चक्कर चौक से बलटर रोड तक, अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के पास एवं रामबाग के निकट संस्कृत महाविद्यालय शामिल है। बोर्ड के इसी फैसले के आलोक में अखाड़ाघाट रोड में वेंडिंग जोन बनाया गया है। नगर आयुक्त ने कहा है कि वेंडिंग जोन में निगम द्वारा सूचीबद्ध फुटपाथी दुकानदार मुख्य सड़क से हटकर अपनी दुकान लगा सकते हैं।
![]()
![]()
आज शपथ लेंगे नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य
महापौर द्वारा मनोनीत निगम सरकार की कैबिनेट के सदस्य बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सात सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए निगम कार्यालय में सुबह 11.30 में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव राहुल वर्मन उनको शपथ दिलाएंगे। मौके पर महापौर राकेश कुमार, उपमहपौर मानमर्दन शुक्ला एवं नगर विधायक विजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। महापौर द्वारा जिन पार्षदों को सशक्ति स्थायी समिति के लिए पहली दिसंबर को नामित किया था उनमें वार्ड दो की पार्षद गायत्री चौधरी, वार्ड 10 के पार्षद अभिमन्यु चौहान, वार्ड 23 के पार्षद राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू, वार्ड 24 की पार्षद शोभा देवी, वार्ड 28 के पार्षद राजीव कुमार पंकू, वार्ड 33 की पार्षद रेशमी आरा एवं वार्ड 42 की पार्षद अर्चना पंडित शामिल हैं। राजीव कुमार पंकू, अभिमन्यु चौहान एवं गायत्री चौधरी पहली बार समिति के सदस्य बनेंगे जबकि राकेश कुमार सिन्हा, अर्चना पंडित, रेशमी आरा, शोभा देवी पूर्व महापौर सुरेश कुमार के कैबिनेट में रह चुके हैं। समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण नहीं होने से निगम के कई फैसले रुके हुए थे।





INPUT:JNN
