मुजफ्फरपुर जिले के 12 शराब धंधेबाज समेत 53 शातिरों पर सीसीए की कार्रवाई दबाने वाले 17 थानेदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीएम कार्यालय से सभी थानेदारों को बीते अगस्त माह से अब तक सात बार रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन पुलिस ने सभी शातिरों पर सीसीए की कार्रवाई थाने से आगे नहीं बढ़ने दी।
![]()

![]()
![]()
बता दें कि पुलिस की रिपोर्ट पर ही सभी शातिरों पर सीसीए की कार्रवाई शुरू की गई थी। लेकिन, जब शातिरों को सीसीए की नोटिस तामिला कराने की बारी आयी तो इसे थाने में ही दबा दिया गया।
यह गंभीर लापरवाही है
बीते 30 नवंबर को डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को भी पत्र भेजा था। अब एसएसपी कार्यालय से सभी थानेदारों से जवाब तलब किया गया है। एसएसपी ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही है। थानेदारों के स्पष्टीकरण की समीक्षा कर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि अपराध नियंत्रण के लिए कई कांडों के चार्जशीटेड अपराधियों को चिह्नित कर सीसीए की कार्रवाई की जाती है। इसमें एसएसपी ऐसे शातिरों को चिह्नित करते हैं, जिनका पेशा ही अपराध करना या शराब का धंधा करना है। जेल से जमानत पर छूटने के बाद ऐसे शातिरों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई होने पर उन्हें हर दिन किसी ना किसी थाने पर हाजिरी लगा दिनभर की गतिविधियां बतानी है।
![]()
![]()
किस थाने में कितने शातिरों पर लटका है सीसीए
मीनापुर थाने में पांच
बोचहां में पांच
गायघाट में दो
बेनीबाद ओपी में एक
हथौड़ी में दो
कांटी में 11
![]()
![]()
मोतीपुर में चार
औराई में दो
बेला में एक
जैतपुर ओपी में तीन
अहियापुर में एक
नगर थाने में तीन
![]()
![]()
करजा में चार
ब्रह्मपुरा में दो
कुढ़नी में दो
सरैया में चार
सदर में एक।
![]()
![]()
इन पर है शराब तस्करी का भी शक
जैतपुर ओपी के पोखरैरा निवासी राजेश राम, संजय चौधरी, अहियापुर के कोल्हुआ निवासी बिट्टू कुमार, चंदवारा सोडा गोदाम के रंजीत राम, करजा के निक्कू सिंह, मोतीपुर के जगन्नाथ राय, हथौड़ी के मनीष पांडेय, नरमा के प्रवीण कुमार, पानापुर अख्तियारपुर के बादल सिंह, बलियाइंद्रजीत के हरि राय, मीनापुर के सिकिंदर सहनी, पिरौंछा के रौशन कुमार।





INPUT:Hindustan
