मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड स्थित वेलपकोना गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. संक्रमित की पहचान होने के बाद विभाग में हलचल मच गयी. पॉजिटिव मरीज पटना में रहता था.
![]()

![]()
![]()
वहां से पंचायत चुनाव के समय गांव में आया था. यहां पर आने के बाद उसे सांस संबंधी परेशानी हुई. उसके बाद उसका दरभंगा में इलाज कराया गया.
![]()
![]()
वहां से जूरन छपरा रोड नंबर चार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में परिजनों ने भर्ती किया. वहां पर हालत खराब होने के बाद कोरोना की जांच हुई, जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर हो गयी. इस बीच पॉजिटिव होने पर अस्पताल प्रबंधक ने उसे आनन-फानन में पटना एम्स रेफर कर दिया.
![]()
![]()
कटरा इलाके के मरीज की हालत चिंताजनक है. वेंटिलेटर पर रखा गया है. सर्तकता के तौर पर संक्रमित के गांव में लोगों की जांच की गयी है. आम लोगों से अपील की गई कि वे भीड़-भाड़ से बचे और मास्क का उपयोग करे. कोरोना की दोनों वैक्सीन अवशय ले ले.
-डॉ विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन





INPUT:PK
