मुजफ्फरपुर जिले में शराबबंदी सम्बन्धित रिपोर्ट देने में शिथिलता बरतने पर 10 CO का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है। उक्त कार्रवाई DM प्रणव कुमार ने की है। कार्रवाई की जद में आने वाले CO कटरा, मीनापुर, सरैया, गायघाट, बोचहां, औराई, कुढ़नी, मड़वन, पारू और कांटी है। इन सभी का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
![]()

![]()
![]()
साथ ही आदेश में कहा गया है कि 25 दिसंबर तक अगर रिपोर्ट नहीं मिली तो इसके बाद विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। DM का आदेश जारी होने के साथ ही महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आननफानन में सम्बन्धित जमीन की रिपोर्ट तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गयी है।
![]()
![]()
राज्यसात का प्रस्ताव भेजने के लिए उक्त CO से उत्पाद अधिनियम से सम्बंधित जमीनों की रिपोर्ट मांगी गई थी। ताकि उक्त भूखंड का प्रस्ताव राज्यसात के लिए भेजा जा सके। 11 दिसंबर इन सभी से रिपोर्ट मांगा गया था। लेकिन, उक्त अधिकारियों ने इसमे रुचि नहीं दिखाई और रिपोर्ट नहीं सौंपा। जिसके बाद DM ने कार्रवाई करते हुए इनका वेतन भुगतान स्थगित कर दिया।
![]()
![]()
1100 से अधिक मामले वाहन के लंबित
बता दें कि जिले में 11 सौ से अधिक मामले लंबित हैं। जिसमे उत्पाद अधिनियम में वाहन जब्त किए गए हैं। इनका भी राज्यसात करने का प्रस्ताव अभी तक लंबित पड़ा हुआ है।





INPUT:Bhaskar
