Muzaffarpur में जमीन के लिए किशोरी की हत्या, आरोपी पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के बगाही गांव में जमीन विवाद में एक किशोरी की हत्या कर दी गई। उसका गला और मुंह दबाकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। घटना बुधवार देर रात की है। मृतका की पहचान टुन्नी कुमारी (17) के रूप में हुई है। उसके पिता किशोरी साह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर पियर थानेदार रवि गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन करने के बाद शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया।




मृत किशोरी के पिता से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पट्टीदार से उनका वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में बेटी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शिवचन्द्र साह, उनकी पत्नी और बेटा अभिनय को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। थानेदार रवि गुप्ता ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।


तिलक समारोह में गई थी किशोरी
मेडिकल में पहुंचे किशोरी के मामा अवधेश साह ने बताया कि बुधवार रात पड़ोस में तिलक समारोह था। किशोरी अपने घर से खाना बनाकर वहीं पर गई थी। लेकिन, काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी। परिजन को चिंता हुई तो खोजबीन शुरू हुई। देर रात उसका शव घर के पीछे एक खेत में फेंका मिला। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में भीड़ मौके पर जुट गई।


टुन्नी की शादी की चल रही थी तैयारी
मृतका के मामा ने बताया कि टुन्नी चार बहन और दो भाई हैं। तीन बहन और एक भाई की शादी हो चुकी है। सभी बाहर रहते हैं। छोटा भाई भी दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है। परिवार के लोग टुन्नी की शादी करने की तैयारी कर रहे थे। इसलिए लड़का देखा जा रहा था। नए साल में उसकी शादी करने वाले थे। इसके बाद छोटे भाई की भी शादी होती। लेकिन, इससे पूर्व इस घटना ने पूरे परिवार में खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया।


ढाई कट्ठा जमीन का चल रहा था विवाद
परिजनों के अुनसार ढाई कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर कई बार आरोपियों ने मारपीट भी की। इधर, कुछ दिनों से किशोरी की हत्या करने की धमकी दी जा रही थी। उक्त जमीन पर वर्तमान में मृतका के परिजन का कब्जा है। लेकिन, आरोपी पक्ष इस पर अपना दावा ठोक रहे हैं। इसी को लेकर हमेशा विवाद करते हैं। इसी रंजिश में उसकी हत्या कर दी गई।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *