मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र इलाके में भोज खाने जा रहा बाइक सवार ने एक राहगीर को ठोकर मार दी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। फिर, उसे पकड़कर एक मकान में ले गए। फिर, वहां उसे बंधक बनाकर जमकर पिटाई शुरू कर दिया।
![]()

![]()
![]()
घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बाइक सवार को मुक्त कराया गया। उसे इलाके के लिए निजी क्लिनिक में ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। पीड़ित युवक पियर थाना के हत्था ओपी के टेपरी गांव निवासी मनोज राय है।
![]()
![]()
पीड़ित के मुताबिक वह देर रात भोज खाने के लिए बाइक से शंकरपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान धर्मगाछी के पास जैसे ही पहुंचे वहां करीब 8-9 लोग सड़क के पास थे। हॉर्न बजाने पर सब इधर उधर होने लगे। इसी दौरान ब्रेक लगाया तो बाइक अनियंत्रित हो गई। इसमे राहगीर को ठोकर लग गई। इसमे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे उठाने गया तो लोगों ने पिटाई शुरू कर दिया।





INPUT:Bhaskar
