मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में भर्ती आई हॉस्पिटल के 14 मरीज गुरुवार को घर चले गये। इन्हें बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन मरीजों ने हॉस्पिटल से जाने से इनकार कर दिया था।
![]()

![]()
![]()
उनका कहना था कि जब तक उन्हें पत्थर की आंख लगाने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता, वह अस्पताल से नहीं जायेंगे। इसके बाद मरीज वहीं टिक गये।
![]()
![]()
गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा से मरीजों और उनके परिजनों ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्हें पत्थर की आंख लगायी जाये। इसके बाद अधीक्षक की तरफ से आश्वासन दिया गया कि तीन महीने के बाद पत्थर की आंख लगा दी जायेगी। इस आश्वासन के बाद मरीज और परिजन वापस लौट गये। मरीजों ने बताया कि अधीक्षक के आश्वासन पर वह घर जा रहे हैं। अगर बीच में कोई परेशानी हुई तो वह फिर अस्पताल आयेंगे। अधीक्षक ने भी कहा है कि अगर आंख में कोई दिक्कत हो तो वह अस्पताल में आ सकते हैं।





INPUT:Hindustan
