मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच से मरीजों को बरगलाकर निजी नर्सिंग होम ले जाने के दलालों के खेल का खुलासा गुरुवार को हुआ है। सीतामढ़ी की रश्मि रानी की शिकायत पर पुलिस ने निजी नर्सिंग होम से जुड़ी एक महिला ठग और उसके दो सहयोगियों को एसकेएमसीएच से हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। महिला ठग की गिरफ्तारी की सूचना पर एसकेएमसीएच में भीड़ जुटी रही। शाम तक उक्त महिला के पक्ष में कई निजी नर्सिंग होम संचालक व जनप्रतिनिधि अहियापुर थाने पहुंचते रहे।
![]()

![]()
![]()
अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी की मरीज एसकेएमसीएच के प्रसूता विभाग में आयी थी। उसे एक महिला ने बरगलाकर निजी नर्सिंग होम में पहुंचा दिया, जहां उससे आठ हजार रुपए उतार लिये गये। इसकी शिकायत रश्मि रानी ने थाने में की है, जिसके आधार पर नामजद बनायी गई महिला को हिरासत में ले लिया गया है। उसके साथ दो अन्य महिलाएं भी थीं, जिसकी भूमिका जांच की जा रही है।
![]()
![]()
सीतामढ़ी से प्रसूता महिला को उसके परिजन एसकेएमसीएच में दिखाने लाये थे। चिकित्सकों ने उसे बताया कि अभी डिलीवरी का समय पूरा नहीं हुआ है। तीन-चार दिनों बाद लेकर आइये। इसी बीच एक निजी नर्सिंग होम के लिए काम कर रही उक्त आरोपी महिला वहां पहुंच गयी। उसने मरीज के परिजनों को एसकेएमसीएच की 100 खामियां गिनाकर निजी नर्सिंग होम में दिखाने के लिए प्रेरित किया। फिर साथ ही उक्त मरीज व उनके परिजनों को बुलाकर उस निजी नर्सिंग होम में ले गयी, जहां मरीज को देखने व विभिन्न जांच के नाम पर आठ हजार रुपए ले लिये गये।
![]()
![]()
निजी एम्बुलेंस को भी पुलिस ने परिसर से कराया बाहर :
अहियापुर थानेदार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद एसकेएमसीएच में लगने वाली निजी एम्बुलेंस को भी बाहर करा दिया गया है। सूचना मिल रही थी कि एम्बुलेंस चालक भी इसी तरह मरीजों को झांसा देकर विभिन्न नर्सिंग होम में ले जाते हैं। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।





INPUT:Hindustan
