Muzaffarpur में Corona संक्रमण की दुबारा Entry पर भी लोग लापरवाह, बिना मास्क के धड़ल्ले से घूम रहे

मुजफ्फरपुर : कोरोना के नए वैरियंट और बढ़ते मामले को लेकर कागजों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है, मगर मास्क के इस्तेमाल को लेकर सख्ती नहीं बरती जा रही। नतीजा बाजार में बिना मास्क लगाए ही लोग घर से निकल जा रहे। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है, मगर पुलिस व प्रशासन की तरफ से इसको लेकर सख्ती से अभियान नहीं चलाया जा रहा।




हालांकि वरीय अधिकारियों के दबाव पर कभी-कभी मास्क अभियान चलाकर कुछ लोगों के चालान काटकर खानापूरी कर ली जाती है। जबकि हर दिन इस पर सख्ती से अभियान चलाने का निर्देश है। प्रशासन की ओर से कई टीमें भी बनाई गई है, मगर धरातल पर सही से इसका मानीटरिग नहीं की जा रही। थानाध्यक्षों को भी मास्क जांच को लेकर एसएसपी के तरफ से निर्देश दिया जा चुका है। नतीजा अधिकतर लोग बिना मास्क के ही यात्रा कर रहे हैं।


यात्री वाहनों पर खचाखच भीड़ : यात्री वाहनों बसों व आटो में सफर करने वालों में अधिकतर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। आटो में सटा-सटाकर यात्रियों को बिठाया जाता है। बस में भी सीटों के अलावा भी यात्रियों को चढ़ाया जाता है, लेकिन संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की तरफ से कभी इसकी जांच नहीं की जाती। इन सभी यात्री वाहनों पर भी शारीरिक दूरी का सही से पालन नहीं किया जा रहा।


स रक्षा को लेकर लापरवाह, शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं : बाजार में हर दिन लोगों की भीड़ रहती है। अधिकतर दुकानों पर भीड़ लगी रहती है। इसी में लोग सामान की खरीदारी कर रहे है, मगर शारीरिक दूरी को मेंटन नहीं किया जाता। खुद दुकानदार भी मास्क नहीं लगाते। इससे प्रतीत हो रहा कि लोग खुद की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक नहीं है। इसलिए तो लापरवाही बरती जा रही है।


हाईवे पर मास्क जांच के नाम पर खेल : हाईवे पर मास्क जांच के नाम पर वर्दी का धौंस देकर वाहनों से संबंधित कागजात की जांच शुरू कर दी जाती है। इसकी आड़ में तरह-तरह का खेल किया जाता है। मालवाहकों के चालकों से गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी वसूली करते हैं। गत दिनों वसूली का वीडियो भी वायरल हुआ था, मगर कार्रवाई शून्य है।


जिले की सीमा पर नहीं होती जांच : जिले की सीमा से प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच नहीं हो रही है। यात्री वाहन को छोड़कर ट्रक चालकों को रोककर कागजात के नाम पर जेब गर्म किया जाता है, मगर मास्क लगाने को लेकर सख्ती नहीं बरती जाती।


बयान —
–मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पालन कराने को लेकर शहर के प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित मापदंड का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।
– प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *