Muzaffarpur में महज कागजों पर सिमटी कार्रवाई, अवैध पार्किंग पर भी कार्रवाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति

मुजफ्फरपुर : शहर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। अघोरिया बाजार से लेकर आरडीएस कालेज, मिठनपुरा के पानी टंकी चौक, सादपुरा रेलवे गुमटी, हरिसभा चौक, आमगोला ओवरब्रिज आदि जगहों पर जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।




दूसरी ओर हाईवे पर कच्ची-पक्की, चांदनी चौक, जीरोमाइल समेत कई जगहों पर भी ट्रैफिक जाम से वाहनों की कतार लग गई। हालांकि जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन सुचारू कराया। वहीं अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों पर यातायात थाने की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही।


इस कारण हर दिन मोतीझील, सरैयागंज टावर आदि जगहों पर ट्रैफिक जाम का संकट बना रहता है। नो इंट्री भी कागज पर ही चल रहा है। नतीजा नो इंट्री में ट्रैक्टर व अन्य प्रतिबंधित वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। इस कारण भी कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से लोग जूझते रहे, लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को रणनीति नहीं बन रही रही है।


कनीय विद्युत अभियंता के विरुद्ध परिवाद
विद्युत आपूर्ति शाखा झपहां के कनीय अभियंता सर्वजीत कुमार चौधरी के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अहियापुर के खालिकपुर के अवधेश राय ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। परिवाद में उसने कहा है कि नौ दिसंबर को अपनी पत्‍‌नी का उपचार कराने एसकेएमसीएच ले जा रहा था। झपहां ओवरब्रिज के निकट आरोपित कनीय अभियंता घात लगाकर खड़ा था। उसे देखते ही उसके साथ मारपीट करने लगा। एक हजार रुपये व हनुमानी छीन लिया।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *