करीब 3 दशक पहले बने जुब्बा सहनी पार्क का स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण शुरू हाे गया है। पार्क में अभी मिट्टी डाली जा रही है। इस वजह से शहर के लोगों को इस बार न्यू ईयर के मौके पर इस पार्क में एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि, 7 माह इंतजार के बाद शहर के इस सबसे पुराने पार्क के साथ सिटी व इंदिरा पार्क भी नए लुक में दिखेंगे। डीएम आवास के सामने नया पार्क भी बनेगा। स्मार्ट सिटी के तहत 5.53 करोड़ से 3 पार्कों के सौंदर्यीकरण व डीएम आवास के पास पार्क निर्माण को 2 माह पहले करार हुआ है। एक जनवरी को जुब्बा सहनी पार्क में एंट्री नहीं मिलेगी तो विकल्प सिटी पार्क और कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क घूमने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
![]()

![]()
![]()
जुब्बा सहनी पार्क में बनेगा लेजर वाटर फाउंटेन
जुब्बा सहनी पार्क में हर साल बरसात में पानी लग जाता है। इस कारण मिट्टी भर कर उसे ऊंचा किया जा रहा है। लेजर वाटर फाउंटेन के साथ ओपन जिम की सुविधा रहेगी। मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे के साथ मेटल चेयर बनेगा। बच्चों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्था होगी। फूल-पौधे लगेंगे। 2 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से शहर का सबसे बेहतर पार्क बनाने की कवायद है।
![]()
![]()
डीएम आवास के सामने नए पार्क पर खर्च हाेंगे 57.63 लाख, माॅर्निंग वाक के लिए बनेगा पाथ वे
डीएम आवास के सामने 57.63 लाख रुपए की लागत से नया पार्क बनेगा। यहां मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे बनेगा। पाक बनाने के पहले बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा। बीच में फाउंटेन बनेगा। जगह कम रहने की वजह से अंदर में एंट्री नहीं मिलेगी। बाहर से ही पूरा पार्क दिखेगा।
![]()
![]()
सिटी पार्क में बनेगा याेगा का केंद्र
कंपनीबाग रोड स्थित सिटी पार्क का भी जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी के तहत 78 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। यहां योगा मेडिटेशन की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। पाथवे के साथ छोटा तालाब भी होगा। लाेग सुंदर पार्क का लुत्फ ले सकेंगे।
![]()
![]()
1.34 करोड़ का होगा इंदिरा पार्क
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जुब्बा सहनी पार्क के बाद सबसे ज्यादा राशि इंदिरा पार्क पर ही खर्च की जा रही है। इंदिरा पार्क में भी फाउंटेन के साथ कई अन्य तरह की सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध रहंेगी।





INPUT: Bhaskar
