73 लाख कैश तो कई करोड़ की जमीन व फ्लैट के दस्तावेज, सब रजिस्ट्रार की काली कमाई देख उड़े सबके होश

समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन भ्रष्ट अफसर निकले। इनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने आज पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मणि रंजन के खिलाफ करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का पता चला है। तीनों ठिकानों से कुल मिलाकर 73 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक पटना आवास से मिली 60 लाख की रकम शामिल है।




जानकारी के अनुसार सब रजिस्ट्रार के पटना आवास से तलाशी के दौरान 60 लाख नकद, 32 लाख के फ्लैट के दस्तावेज और कई जमीनों व अन्य तरीके से निवेश के कागजात मिले हैं। समस्तीपुर आवास से डेढ़ लाख नकद के अलावा स्कार्पियो समेत चार लक्जरी गाड़ियां मिली हैं।


वहीं मुजफ्फरपुर आवास से 12 लाख नकद बरामद हुए हैं। यहीं करोड़ों की लागत से 21 कमरों का बन रहा विनायक होटल, मॉल में दुकान और पत्नी व रिश्तेदारों के नाम से कई कीमती फ्लैट-जमीन का पता चला है। इनके खिलाफ कार्रवाई और जांच अभी भी जारी है।


सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ SVU को मिली थीं शिकायतें
सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ SVU को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद ADG के निर्देश पर एक टीम ने उनकी पूरी कुंडली को खंगाल डाला। तब जाकर उनके भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त होने के सबूत मिले। इसके बाद पटना में 1 करोड़ 62 लाख 36, 925 रुपए का आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की FIR दर्ज की और शुक्रवार सुबह इनके ठिकानों पर कार्रवाई शुरू हो गई। इस केस को 16 दिसंबर यानी कल ही section 13 ( b) r/ w 13 (13)( d ) r/ w section 12 of PC Act 1988 and 120 b IPC के तहत दर्ज किया गया।


IPC की धारा 120b को केस में जोड़ने का मतलब साफ है कि सब रजिस्ट्रार एक प्लानिंग के तहत काली कमाई करने जुटे थे। FIR दर्ज होने के बाद ही कानूनी प्रकिया के तहत कोर्ट से सर्च वारंट हासिल कर आज सुबह-सुबह SVU ने सब रजिस्ट्रार के 3 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।


पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के ठिकानों को खंगाला जा रहा
SVU के ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार, सब रजिस्ट्रार का पटना के बिस्कोमान गोलंबर के पास बजरंगपुरी इलाके में स्थित पाटलिग्राम अपार्टमेंट के ब्लॉक-J के फ्लैट नंबर 304 को एक टीम खंगाल रही है। दूसरी टीम मुजफ्फरपुर में पैगंबरपुर के पंचवटी लेन-5 स्थित सब रजिस्ट्रार के उषा निकेतन वाले घर को सर्च कर रही है। जबकि, तीसरी टीम समस्तीपुर में है। वहां वार्ड नंबर 29 में काली मंदिर के पास तुलसी कुंज, शंकर सदन में इनके ठिकाने को खंगाल रही है।


मुजफ्फरपुर में 6 सदस्यीय टीम कर रही छापेमारी
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित आवास पर छह सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है। हालांकि, घर में कौन-कौन है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिहार STF के जवानों को घर के बाहर तैनात किया गया है। घर के अंदर व बाहर जाने देने की अनुमति नहीं है। छापेमारी टीम के सदस्य कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *