मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक मॉल के गार्ड को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर की भी गिरफ्तारी की गई है। दोनों से पुलिस पूछताछ की है। गिरफ्तार शातिरों में मिठनपुरा थाना के सराय तिनकोठिया वार्ड नंबर 42 निवासी गार्ड मो.फिरदौस व नगर थाना के तिनकोठिया निवासी मो.डम्पी शामिल है।
![]()

![]()
![]()
मामले में थानेदार दिनेश कुमार साहू में बताया कि टाटा छपरा एक्सप्रेस से एक यात्री की मोबाइल चोरी कर ली गई थी। मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद छानबीन शुरू की गई। छानबीन के दौरान मोतीझील स्तिथ एक मॉल के गार्ड फिरदौस को पकड़ा गया। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया।
![]()
![]()
पूछताछ में उसने शातिर डंपी का नाम बताया। उसके निशानदेही पर शातिर के घर पर छापेमारी की गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। फिरदौस ने बताया कि उसने डंपी से मोबाइल खरीदा था। इधर, डम्पी ने मोबाइल चोरी में संलिप्तता स्वीकार कर लिया। जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।





INPUT: Bhaskar
