तो क्या Muzaffarpur में मु’र्दे पीते है शराब ? शमशान घाट से लाखों की शराब बरामद, कफन से ढकी हुई थी खेप

मुजफ्फरपुर में शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए नित्य नए-नए आइडिया अपनाते हैं। लेकिन, इस बार जो आइडिया सामने आया है। वह सुनने में काफी अजीब लगता है। लोग जिस जगह जाने से कतराते हैं, उसे शराब माफिया ने सुरक्षित ठिकाना बना लिया। हम बात कर रहे हैं श्मशान घाट की। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही में श्मशान घाट से पुलिस ने 10 लाख से अधिक की शराब जब्त की है। कुल शराब 72 कार्टन (640) लीटर है। इसे धंधेबाज़ों ने लाश वाले कपड़े से ढंककर रखा था। जहां से पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।




DSP वेस्ट अभिषेक आनन्द ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी पकाही में शराब की खेप मंगवाई गयी है। इसी आधार पर मनियारी थानेदार अजय पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिया गया। टीम ने श्मशान घाट पहुंचकर छानबीन की तो वहां से भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस भी दंग रह गयी कि ऐसी जगह भी शराब को ठिकाना लगाया जा सकता है।


स्थानीय धंधेबाज़ों की संलिप्तता
पुलिस छानबीन में पता लगा कि इसमें स्थानीय धंधेबाज़ों की संलिप्तता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि इसमें से कुछ शराब के कार्टन को सप्लाई कर दिया गया तब पुलिस ने रेड की। थानेदार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नकली शराब होना पता लगा है। क्योंकि इसकी पैकिंग और बनावट ऐसी है कि देखकर नकली प्रतीत हो रहा है। वैसे जांच अभी चल रही है।


जिले में पहली बार मिली शमशान में शराब :
शराबबंदी के बाद यह जिले में पहला मामला है, जब श्मशान घाट में शराब की खेप मिली है। इससे पूर्व स्कूल, दूध के केन, एम्बुलेंस, पानी समेत अन्य जगहों से शराब बरामद हो चुकी है। लेकिन, ये पहला मामला है। एक पुलिसकर्मी ने तो बताया कि ये सूबे में पहला मामला हो सकता है। क्योंकि आजतक श्मशान घाट से कभी शराब नहीं पकड़ी गई है।


दो महिला तस्कर समेत चार गिरफ्तार
इधर, मुशहरी थानेदार शशिभूषण कुमार ने दो महिला तस्कर समेत चार को गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिला और दो पुरुष हैं। इनके पास से चुलाई शराब बरामद हुई है। थानेदार ने बताया कि ये महिलाएं घरेलू काम करने के बाद शराब की सप्लाई करती हैं। शुक्रवार को भी शराब सप्लाई करने जा रही थी। तभी पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *