Muzaffarpur SSP से मानवाधिकार आयोग ने खुशी अपहरण कांड में मांगी 10 फरवरी तक रिपोर्ट, अब तक नही मिला है कोई भी सुराग

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा की रहने वाली पांच वर्षीय खुशी अपहरण कांड मब 10 माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में मानवाधिकार आयोग के अधिवक्ता SK झा ने आयोग में याचिका दायर की थी। जिसके बाद SSP से इस केस में कई गयी कार्रवाई सम्बन्धित रिपोर्ट मांगी गई। पर अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी गई। इस पर आयोग ने नाराजगी भी जाहिर की है और 10 फरवरी तक का अंतिम मौका दिया गया है। विदित हो कि आयोग का यह दूसरा नोटिस है। इसके पहले आयोग ने SSP मुजफ्फरपुर से 24 नवम्बर तक जवाब मांगा था।




लेकिन उनके द्वारा 24 नवंबर तक जवाब दाखिल नहीं किया गया। तत्पश्चात आयोग ने यह दूसरा नोटिस जारी किया है। मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि बिहार मानवाधिकार आयोग में पुलिस को 24 नवम्बर तक जवाब दाखिल करना था। ससमय जवाब दाखिल न करने पर आयोग ने पुनः नोटिस जारी किया है और SSP मुजफ्फरपुर को जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है।


बता दें 10 माह पूर्व खुशी अपने घर से लापता हो गयी थी। इसके बाद से परिजन DM से लेकर CM तक के जनता दरबार मे गुहार लगाई थी। शायद ही कोई ऐसा सरकारी दफ्तर हो, जिसका दरवाजा पीड़ित परिवार ने नहीं खटखटाया हो। लेकिन, कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तक बच्ची का कोई पता नहीं है। लेकिन, परिजन आस लगाए बैठे। की कहीं उनकी बेटी मिल जाए।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *