मुजफ्फरपुर के पारू के ब्रह्मपुरा गांव में तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक वार्ड सदस्य का पति नर्तकी के साथ झूमते हुए पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा है। हालांकि, इस दौरान जानमाल की क्षति नहीं हुई। ब्रह्मपुरा गांव में तिलक समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा में जमकर पैसे भी लुटाए जाने की बात कही जा रही है। इस दौरान कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, लेकिन पुलिस मामले से अनभिज्ञ रही।
![]()

![]()
![]()
वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा। SSP जयंतकांत ने पारू थानेदार ने वीडियो का सत्यापन कर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही फायरिंग करता हुआ व्यक्ति कौन है। उसका भी डिटेल्स मांगा है। पारू थानेदार राजेन्द्र साह ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
![]()
![]()
बताया जा रहा है कि पारू में 8वें चरण के चुनाव में वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने बाजी मारी थी। कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो चुनावी जीत से पहले का है। जबकि कुछ लोग जीत के बाद का बता रहे हैं। वार्ड सदस्य प्रत्याशी के पति DJ ठुमके भी लगाते दिखा। उसने पिस्टल निकालकर एक राउंड फायरिंग की।
![]()
![]()
बता दें, विगत दो माह में पांच बार हर्ष फायरिंग के मामले सामने आए हैं। इसमें सिर्फ एक बार कार्रवाई हुई है। वो भी अहियापुर के मामले में। इसमें एक जिला पार्षद पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि, कुढ़नी, साहेबगंज और टाउन थाना क्षेत्र के मामले में FIR से आगे पुलिस की कार्रवाई नहीं बढ़ी।





INPUT: Bhaskar
