मुजफ्फरपुर। जिले के 240 स्कूल में सोलर लाइट लगेगी। वहीं, 80 स्कूल में पावर लाइट लगाई जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना ने जिले से स्कूलों की सूची मांगी थी। जिले से आठ प्रखंड के अलग-अलग स्कूल का नाम भेजा गया है।
![]()

![]()
![]()
सोलर और पावर लाइट की जिले में आपूर्ति कर दी गई है। जल्द ही सरकारी स्कूल इन सोलर लाइट की वजह से रोशन होंगे।
![]()
![]()
जिले में अब भी एक हजार से अधिक स्कूल ऐसे हैं जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है। कहीं किसी वजह से बिजली कट गई है तो कहीं अन्य कारण से कनेक्शन नहीं है। जिले में सोलर लाइट लगाने को जिन 240 स्कूल का चयन किया है, उसमें अधिकतर प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं।
![]()
![]()
जिन प्रखंडों के स्कूलों का चयन किया गया है उसमें मोतीपुर, पारू, बोचहां, कांटी, मीनापुर, गायघाट, साहेबगंज, कटरा के स्कूल शामिल हैं। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि सोलर और पावर लाइट सिस्टम को रखने को डीएन स्कूल का चयन किया गया है। यहीं से स्कूलों में भेजा जाएगा। पावर लाइट के लिए 80 स्कूल का चयन किया गया है जिसमें मोतीपुर, पारू, बोचहां, कांटी और मीनापुर के स्कूल शामिल हैं।





INPUT: Hindustan
