विदेश से मुजफ्फरपुर आए 205 लोगों में से सिर्फ 105 का ही कोविड जांच हो सका है। अन्य 100 लोग अभी ट्रेसलेस हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इनका मोबाइल नम्बर भी स्विच ऑफ बता रहा है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उनके घर जाकर पता लगाएगी।
![]()

![]()
![]()
बता दें कि मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में 18 नवंबर से अब तक करीब 500 लोग UAE, दुबई, अब धवी, US और बांग्लादेश से आए हैं। मुजफ्फरपुर में सिर्फ 205 लोग आए हैं। जिनमें 100 का पता नहीं लग पाया है। सदर अस्पताल में बनाये गए कॉल सेंटर से लगातार इनके मोबाइल पर संपर्क किया जा रहा है। लेकिन नंबर नहीं लग रहा है।
![]()
![]()
सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने कहा कि सभी PHC और CHC प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। उन लोगों का नाम पता दे दिया गया है। घर पर जाकर पता करने को कहा गया है कि वे लोग कहाँ से आएं हैं। कोरोना का जांच करवाया या नहीं। अगर नहीं करवाया है तो सभी का कोविड जांच करें। अगर किसी मे थोड़ा भी लक्षण दिखे तो फौरन उसे कोरोनटाईन करने की व्यवस्था की जाए।
![]()
![]()
प्राइवेट हॉस्पिटलों पर होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन ने कहा कि अगर कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल चोरी छिपे कोरोना मरीजों का इलाज करता है और इसकी सूचना उन्हें नहीं दी जाती है तो इसका पता लगने पर उक्त अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए हर हाल में कोरोना मरीज को भर्ती करने के साथ ही सूचना देनी होगी।





INPUT:Bhaskar
