मुजफ्फरपुर। नगर निगम के एक दर्जन वार्ड पार्षदों ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल के निर्माण की मांग की है। वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह, वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, वार्ड 21 के पार्षद केपी पप्पू, वार्ड 27 के पार्षद अजय कुमार ओझा, वार्ड 41 के पार्षद सीमा झा, वार्ड 44 के पार्षद शेरु अहमद, 39 की पार्षद मंजू देवी, वार्ड 12 की पार्षद शहनाज खातून, वार्ड 15 की पार्षद अंजू कुमारी, वार्ड 32 की पार्षद गीता देवी, वार्ड 49 की पार्षद नीलम गुप्ता, वार्ड छह के पार्षद जावेद अख्तर ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को लिखा है।
![]()

![]()
![]()
पत्र के माध्यम से पार्षदों ने कहा कि शहर में सड़क, नाला, पार्क के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जबकि शहर में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं, जहां सभी बिमारियों की आधुनिक इलाज की सुविधा हो। ऐसे में शहर को एक ऐसे अस्पताल की जरूरत है जहां सभी बीमारियों के इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो। ऐसे में स्मार्ट सिटी में एक स्मार्ट अस्पताल की जरूरत है। उन्होंने प्रबंध निदेशक से इसके लिए पहल करने का अनुरोध किया है।
![]()
![]()
एक दर्जन पार्षदों ने बैठक के लिए रखा अपना प्रस्ताव
नगर निगम के एक दर्जन वार्ड पार्षदों ने महापौर राकेश कुमार को पत्र लिखकर 24 दिसंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा के लिए अपनी तरफ से आधा दर्जन प्रस्ताव दिया है और उसे बोर्ड की बैठक के एजेंडे में शामिल करने का अनुरोध किया है। वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह, वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, वार्ड 21 के पार्षद केपी पप्पू, वार्ड 27 के पार्षद अजय कुमार ओझा, वार्ड 41 के पार्षद सीमा झा, वार्ड 44 के पार्षद शेरु अहमद, 39 की पार्षद मंजू देवी, वार्ड 12 की पार्षद शहनाज खातून, वार्ड 15 की पार्षद अंजू कुमारी, वार्ड 32 की पार्षद गीता देवी, वार्ड 49 की पार्षद नीलम गुप्ता, वार्ड छह के पार्षद जावेद अख्तर ने कहा है कि मुख्यमंत्री शहरी कच्ची नाली पक्कीकरण योजना का पार्षदों से अनुशंसा प्राप्त कर कराने, सबके लिए आवास योजना मद से लाभुकों को राशि आवंटित करने एवं स्टाल किराएदारों के साथ लीज का नवीकरण कर निगम राजस्व वृद्धि पर बैठक में चर्चा कराने का अनुरोध किया है।





INPUT:JNN
