मुजफ्फरपुर। करजा थानेदार मणिभूषण के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप में पत्नी लवली कुमारी ने शुक्रवार को महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गलत जानकारी देकर शादी व मारपीट करने और उसके पिता पर सर्विस पिस्टल तानने का भी आरोप लगाया है।
![]()

![]()
![]()
इस बारे में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। दोषी होने पर कार्रवाई होगी।
![]()
![]()
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि करजा थानेदार ने पहली पत्नी की मौत की अफवाह फैलाकर औराई के कारोबारी पवन कुमार सिंह की बेटी लवली कुमारी से वर्ष 2019 में शादी कर ली। एक साल बाद पहली पत्नी के जीवित होने की जानकारी लवली को हुई। इस बारे में पूछने पर थानेदार उसे प्रताड़ित करने लगे। उसके मायके वालों को भी धमकी दी। सौदेबाजी करने का प्रयास किया। कई बाद दोनों पक्षों में पंचायती भी हुई। वहीं, थानेदार मणिभूषण का पक्ष जानने के लिए करजा थाने के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन कॉल दारोगा नंदकिशोर कुमार ने उठाया। उन्होंने बताया कि थानेदार 16 दिसंबर से छुट्टी पर हैं। कितने दिन की छुट्टी है, इसकी जानकारी नहीं है। तत्काल वह प्रभार में है।
![]()
![]()
औराई थानेदार पर केस नहीं लेने का आरोप
लवली कुमारी के पिता पवन कुमार सिंह ने औराई थानेदार पर केस दर्ज नहीं करने और उनके साथ दुर्व्यवाहर करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में लवली व उसके पिता ने रेंज आईजी से शिकायत भी की थी।
![]()
![]()
नौकरी पर भी उठाए सवाल
महिला थाने में दिए गए आवेदन में लवली कुमारी ने बताया कि मणिभूषण मूलत: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सीतामढ़ी शहर में उनका डेरा है, जिसे मणिभूषण के पिता ने बनवाया है। लवली ने सवाल उठाया है कि आखिर मणिभूषण कैसे मुजफ्फरपुर में नौकरी कर रहे हैं। वहीं, एसएसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है। पहले प्रताड़ना के मामले की जांच होगी। फिर आगे के बिंदु पर जांच-पड़ताल की जाएगी।





INPUT:Hindustan
