Muzaffarpur जंक्शन पर लगा Quick वाटरिंग सिस्टम, महज 10 मिनट में ट्रेनों की टंकी हो जाएगी फुल

ECR के दरभंगा जंक्शन के बाद अब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी क्विक वाटरिंग सिस्टम चालू कर दिया गया है। विभागीय प्रक्रिया पूरा होने के इसकी शुरुआत हो गयी। इस आधुनिक सिस्टम से 10 मिनट में 24 कोच में पानी भरा जा सकता है। रेलवे ने पानी की बर्बादी को रोकने एवं कम समय में अधिक से अधिक कोचों में पानी भरने के लिए क्विक वाटरिंग सिस्टम बहाल किया है। इससे जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में जरूरत के हिसाब से तत्काल पानी मुहैया कराया जाएगा। इस तरह पानी की बर्बादी पर रोक लगने से जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकेगा।




वहीं, इसको लेकर ECR के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि सभी प्लेटफॉर्म पर यह सेवा शुरू हो गयी है। इधर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रणाली में 40 एचपी का आठ पंप लगाया गया है। 2 करोड़ की लागत से पंप हाउस का निर्माण हुआ है।


बता दें कि क्विक वाटरिंग सिस्टम में करीब आठ पंप लगेंगे। कोच में पानी की जरूरत के अनुसार पंप चलेगा। सुपरवाइजर के मोबाइल पर डिस्प्ले के साथ कंट्रोल रहेगा। त्वरित जल प्रणाली में उच्च दबाव वाले पंप शामिल होता है, जो प्लेटफॉर्म पर हाइड्रेंट को पानी की आपूर्ति करता है। इस संयंत्र के संचालन के लिए इसमें अग्रिम संचालन और नियंत्रण प्रणाली भी है, जिसमें पंपों की क्रमिक शुरुआत के साथ-साथ प्रत्येक पंप के लिए परिवर्तनशील गति नियंत्रण शामिल होगा। इस सिस्टम का कंट्रोल रिमोट ऑपरेशन के लिए मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *