ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पर खड़ी ट्रेन का इंजन एक राज्य में व पिछला हिस्सा दूसरे राज्य में होता है?

भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में शुमार किया जाता है. भारत में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला संस्थान भी रेलवे ही है. भारतीय रेल में रोजाना इतने लोग सफर करते हैं जितनी तमाम छोटे देश की कुल जनसंख्या होती है. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म भी भारत में ही पाया जाता है.




आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में जो दो राज्यों के बीच में आता है. जहां पर जब भी कोई ट्रेन खड़ी होती है तो उसका इंजन एक राज्य में व गार्ड का डिब्बा दूसरे राज्य में होता है. दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर स्थित इस स्टेशन का नाम है भवानी मंडी रेलवे स्टेशन.


ये रेलवे स्टेशन राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच में बंटा हुआ है. ये अपनी तरह का अनोखा रेलवे स्टेशन है. यहां एक छोर पर मध्यप्रदेश का तो दूसरे छोर पर राजस्थान का बोर्ड लगा हुआ है. इस रेलवे स्टेशन पर टहलते हुए आप कब मध्यप्रदेश में और कब राजस्थान में पहुंच जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा.


स्टेशन के आसपास बने मकानों का भी यही हाल है. यहां पर तमाम मकान ऐसे हैं जिसका एक दरवाजा मध्यप्रदेश में तो दूसरा दरवाजा राजस्थान में खुलता है. दो राज्यों के बीच स्थित होने से ये जगह अपराधियों के लिए बेहद मुफीद मानी जाती है. यहां पर नशे की तस्करी खूब होती है. अपराधी पुलिस से बचने के लिए अपराध करके दूसरे राज्य की सीमा में दाखिल हो जाते हैं.

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *