Bihar के एक और भ्रष्ट इंजीनियर के घर निगरानी की रेड, सिर्फ 4 घंटे में मिले 60 लाख नगद, पोस्ट ऑफिस में 1 करोड़ का निवेश

पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। शनिवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने अजय कुमार सिंह के घर दबिश दी। टीम को घर से 95 लाख रुपए कैश, 1 किलो 295 ग्राम सोने की ज्वेलरी और तीन चांदी की ईंट सहित 12 किलो चांदी की ज्वेलरी मिली है। इसकी कीमत करीब 66.51 लाख रुपए बताई जा रही है। पोस्ट ऑफिस में 81 लाख रुपए का NSC में इन्वेस्टमेंट और पटना के बैरिया में 40 लाख रुपए की जमीन के भी कागजात मिले हैं।




बिहार में भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी अफसरों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU), स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SUV) और निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम लगातार भ्रष्टाचारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर रही है।


इंन्द्रपुरी इलाके में स्थित इनके घर पर छापेमारी की। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी और सुबह 8 बजे से लेकर अब तक चल रही जांच-पड़ताल में ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह बड़े धनकुबेर निकले। कैश के साथ-साथ सोने की ज्वेलरी और चांदी की ईंट जमा करना अजय का शौक है। पोस्ट ऑफिस और बैंकों में भी इन्होंने बड़े पैमाने में कैश जमा कर रखा है। इंद्रपुरी के रोड नंबर 7 में 4 मंजिला घर बनाने के साथ-साथ कई जगहों पर जमीन के कीमती प्लॉट की भी खरीदी की है।


करीब 2.5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली
लग्जरी फोर व्हीलर गाड़ियों के साथ ही बुलेट और इसकी तरह टू व्हीलर गाड़ियों को जमा खरीदने और उससे सफर करने के भी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरे शौकीन हैं। ये सारा खुलासा शनिवार को पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई के दौरान हुआ। बैंक अकाउंट्स में जमा रुपए और घर से बरामद गाड़ियों और जमीन को छोड़ दें तो अब तक 2 करोड़ 46 लाख 51 हजार रुपए के चल-अचल संपत्ति सामने आ चुकी है।


95 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने मिले
मिली संपत्ति में सिर्फ 4 चीजें शामिल हैं। इनमें 95 लाख रुपए कैश, 66.51 लाख रुपए की 1 किलो 295 ग्राम सोने की ज्वेलरी और तीन ईंट सहित 12 किलो चांदी की ज्वेलरी, पोस्ट ऑफिस में 81 लाख रुपए का NSC में इंवेस्टमेंट और पटना के बैरिया में 40 लाख रुपए की जमीन शामिल है।


बोरे में बांधकर रखा था कैश
डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर की अगुवाई में निगरानी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया है। घर के कमरों को जब खंगाला गया तो कैश बोरे के अंदर मिला। जिसे अलग-अलग दो बोरे में करके रखा गया था। डीएसपी के अनुसार छापेमारी में अब तक अलग-अलग बैंकों के 20 पासबुक मिली हैं।


इसमें जमा कैश को अलग से खंगाला जाएगा। इसके अलावा पटना के बैरिया समेत कुल 12 जमीन और फ्लैट के डीड और एग्रीमेंट पेपर हाथ लगे हैं। जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक जा सकती है।


ठेकेदारी के खेल में कमाई ब्लैक मनी
इसके अलावा स्कॉर्पियो, TUV, आल्टो, सेंट्रो, बुलेट, अपाचे और ग्लैमर बाइक समेत कुल 7 गाड़ियां और इनके पेपर मिले। जिस घर में निगरानी की टीम ने छापेमारी की, उसका भी वैल्यू किया जाना अभी बाकी है। निगरानी के अधिकारियों की जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने अपने वर्तमान पोस्टिंग मसौढ़ और इसके पहले की पोस्टिंग के दौरान ठेकेदारी के खेल में काफी बड़े स्तर पर ब्लैक मनी कमाई है।


आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। 17 दिसंबर को ही पटना के निगरानी थाना में इनके खिलाफ 81 लाख 63 हजार 91 रुपए का आय से अधिक संपत्ति की FIR 54/2021 दर्ज की गई थी।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *