Muzaffarpur में शातिर बदमाशों का नया हथकंडा, गाड़ी पर मोबिल फेंक उड़ाया बैग, स्टेशन परिसर में मिला खाली बैग

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित बैरिया गोलम्बर के समीप बदमाश ने गाड़ी पर मोबिल फेंककर आर्किटेक्ट का रुपये वाला बैग उड़ा लिया। पैदल ही इसे लेकर भाग निकला। आर्किटेक्ट विपुल कुमार को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की। लेकिन, उनका बैग नहीं मिला। इसी दौरान शातिर ने बैग से कैश निकाल लिया और इसे स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग के समीप फेंक दिया।




सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इधर, घटना के बाद वे शिकायत दर्ज कराने अहियापुर थाना गए। शिकायत कर वहां से निकल रहे थे तभी पार्किंग स्टाफ ने उन्हें कॉल किया। बताया कि आपका बैग यहां फेंका हुआ मिला है। इसमे लैपटॉप और कुछ कागज़ात है। इसी में से आपका विजिटिंग कार्ड मिला। जिसपर मोबाइल नम्बर था। आर्किटेक्ट स्टेशन पहुंचे।


इस दौरान GRP थानेदार दिनेश प्रसाद साहू ने भी छानबीन शुरू कर दी। CCTV खंगाला गया। देखा कि एक संदिग्ध युवक पार्किंग के समीप बैग फेंककर भाग निकला। कागज़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैग को आर्किटेक्ट के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसमे 25 हज़ार रुपए थे। जो शातिर ने उड़ा लिए। लैपटॉप और कागज़ात सुरक्षित है।


फेंक दिया मोबाइल
उन्होंने बताया कि वे मीनापुर मझौलिया के रहने वाले हैं। शनिवार को फोर व्हीलर खड़ी कर कुछ काम कर रहे थे। तभी एक शातिर ने गाड़ी के अगले हिस्से पर मोबाइल फेंक दिया। इसके बाद आकर बोला कि गाड़ी खराब हो गयी है। मोबिल गिर रहा है। वे जब आगे देखने गए। इसी दौरान शातिर ने खिड़की से हाथ डालकर बैग उड़ा लिया।


इधर, पुलिस की छानबीन में कटिहार के कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। बता दें कि शहर में कोढ़ा गिरोह के बदमाश काफी दिनों से सक्रिय है। ये इसी तरीके से अधिकांशतः घटनाओं को अंजाम देते हैं। CCTV के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *