अवध असम एक्सप्रेस की AC बोगी में काम नही कर रहा था चार्जिंग प्वाइंट, यात्रियों ने जमकर सुनाई खरी खोटी

अवध-आसाम एक्सप्रेस में चार्जिंग पॉइंट में बिजली नहीं आने व बाथरूम में गंदगी होने पर यात्री भड़क गए। इसको लेकर AC बोगी A2 में सफर कर रहे यात्रियों ने शिकायत भी किया। इसके बावजूद चार्जिंग पॉइंट की समस्या दूर नहीं हो सकी। इसको लेकर कई यात्रियों ने नाराजगी भी जताई।




जानकारी के अनुसार AC बोगी के A2 की सीट संख्या-3 पर दीमापुर से दिल्ली के लिए सफर कर रहे यात्री प्रदीप जैन, सीट संख्या-1 पर गुवाहाटी से छपरा सफर कर रहे जीवेश व सीट संख्या-2 पर सफर कर रहे रंजन प्रसाद ने कहा कि चार्जिंग पॉइंट में बिजली नहीं आ रही है। डेढ़ घंटे से ऊपर हो गए। लेकिन, बिजली नहीं है। इसके अलावा, बाथरूम में भी गंदगी फैली थी।


उन्होंने कहा कि काफी शिकायत करने के बाद भी चार्जिंग पॉइंट की समस्या ठीक नहीं की जा सकी है। हालांकि, बाथरूम को साफ कर दिया गया है। कहा कि बोगी के भीतर क्लीनिंग स्टाफ का नंबर चस्पा है। उसपर जब कॉल करके शिकायत की गई, तो केवल आश्वासन दिया जा रहा है।

INPUT:BHaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *