Muzaffarpur में हुआ ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन, DM बोले- जनता के दरवाजे पर पदाधिकारी पहुंच करेंगे समस्याओं का निपटारा

मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें शिकायत करने के लिए सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने नई मुहिम शुरू की है। जिसकी शुरुआत शनिवार से की गई। DM प्रणव कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और उसका निदान भी किया।




शनिवार को कुढ़नी प्रखंड में ये आयोजन किया गया। जहां हज़ारो की संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। अलग-अलग विभाग के 20 काउंटर बनाये गए थे। इसमे बिजली, शिक्षा, मत्स्य, स्वास्थ्य समेत अन्य थे। 2000 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। जिसका ऑन स्पॉट निपटारा किया गया।


सबसे ज्यादा जमीन विवाद का मामला
इस दौरान देखा गया कि सबसे अधिक शिकायत जमीन विवाद और शिक्षा से जुड़े हुए आये। जिसपर DM ने कार्रवाई की बात कही। बताया गया कि प्रखंड में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं। जिसके शिक्षक प्राइवेट कोचिंग चलाते हैं। इससे स्कूल की पठन-पाठन की व्यवस्था प्रभावित होती है। इसपर DM ने कहा कि वैसे सभी स्कूलों को चिन्हित कर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


ग्रामीणों की शिकायत सुनी जाएगी
DM ने कहा कि जिला प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लिया है। अब इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी जनता के द्वार तक जाएंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत तो सुनी ही जायेगा। लेकिन, इसके अलावा मुख्य मकसद सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भी है।


इससे लोगों को फायदा मिल सके। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि सरकार की योजनाओं लोगों तक शत प्रतिशत पहुंच नहीं पाती है। अगर पहुंचती भी है तो वे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए सरकार की छोटी से छोटी योजनाओं को लोगों तक इस माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *