मुजफ्फरपुर। सरैया थाना क्षेत्र के मणिकपुर सेखौना स्थित एसएच 76 से शुक्रवार की रात सरैया पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। सभी लुटेरे एक अल्टो कार से जा रहे थे।
![]()

![]()
![]()
जांच के दौरान दो भागने में सफल रहे, जबकि तीन पकड़े गए। शातिरों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक किलो गांजा, 180 एमएल की 12 बोतल शराब, एक मास्टर चाबी एवं तीन मोबाइल बरामद हुए।
![]()
![]()
गिरफ्तार शातिरों की पहचान मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना के शंकर सरैया गांव निवासी सोनू कुमार, गोविन्दगंज थाना के सुजैतपुर निवासी खुर्शीद आलम, हरसिद्धि थाना के गोइठाहा निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है। सभी ने पूछताछ के दौरान वाहन चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया।





INPUT: Hindustan
