मुजफ्फरपुर: पारू प्रखंड के एक गांव में पंचायत प्रतिनिधि की जीत पर आर्केस्ट्रा के दौरान हुई हर्ष फायरिंग की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। शुक्रवार की देर रात हर्ष फायरिंग करने वालों के घर पहुंचकर तलाश की, लेकिन सभी घर छोड़कर फरार थे।
![]()

![]()
![]()
पारू पुलिस के मुताबिक, हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान की गई है। इनमें एक शिक्षक के साथ दस साल पहले हुए हत्याकांड का नामजद आरोपित भी है। वह उक्त हत्याकांड में कोर्ट से बेल पर है। मालूम हो कि आर्केस्ट्रा में नर्तकी के डांस पर पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।





INPUT:Hindustan
