मुजफ्फरपुर। हर थाना क्षेत्र से फरार चल रहे पांच बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का टास्क सभी थानेदारों को दिया गया है। इस तरह एक जनवरी तक 200 बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।
![]()

![]()
![]()
ये शराब माफिया नामजद होने के बावजूद पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं। इनकी सक्रियता की जानकारी सर्विलांस सेल को मिल रही है। वे लगातार सक्रिय हैं और अलग-अलग राज्यों से शराब की खेप मंगवा रहे हैं।
![]()
![]()
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सभी थानेदार फरार माफियाओं की गतिविधि और ठिकानों की जानकारी जुटाकर छापेमारी करेंगे। इसके लिए मद्य निषेध और एएलटीएफ से भी मदद ली जाएगी। इसके आलोक में सभी थानेदारों ने छापेमारी अभियान शुरू भी कर दिया है। मुख्यालय के निर्देश पर जिले में 15 एएलटीएफ व शहर के स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
![]()
![]()
सभी अपने स्तर से माफियाओं पर कार्रवाई व छापेमारी की रिपोर्ट प्रतिदिनि मुख्यालय भेजेंगे। इस कार्रवाई की मद्य निषेध आईजी समीक्षा करेंगे। मालूम हो कि एसएसपी ने जिले में आगामी 15 दिनों तक शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने इसको लेकर चारों डीएसपी को अपने-अपने अनुमंडल के थानेदार व एएलटीएफ के साथ छापेमारी का नेतृत्व करने के लिए कहा है।





INPUT:Hindustan
