मुजफ्फरपुर। बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल खत्म होने के बाद शनिवार को बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। रविवार की छुट्टी को लेकर बड़ी संख्या में लोग राशि की जमा-निकासी, चेक क्लिरेंस के अलावा खाते से जुड़े कार्यों को लेकर बैंकों की शाखाओं में पहुंचे।
![]()

![]()
![]()
दो दिनों के बाद शनिवार को एटीएम में भी केस लोड किया गया। सुबह से ही एटीएम के बाहर लोगों की कतार लगी रही। हड़ताल के बाद बैंक एवं एटीएम खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली। नकदी की निकासी के बाद लोगों ने अपने जरूरी कार्य किए।





INPUT: Hindustan
