हाय रे Bihar की स्वास्थ्य व्यवस्था !! Muzaffarpur सदर अस्पताल के सफाईकर्मी बने स्वास्थ्य कर्मी, मरीज को चढ़ा रहे पानी

मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में एक बार फिर कुव्यवस्था का नजारा देखने को मिला। जहां मरीजों को वार्ड में ले जाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की जगह सफाई कर्मियों की मदद ली जा रही है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सफाई कर्मी जैसे-तैसे लादकर वार्ड में रख देते है।




दरअसल, सदर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर से एक मरीज को सफाई कर्मी जैसे-तैसे लादकर वार्ड में लेकर पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद नर्स व अन्य किसी कर्मी ने उनकी मदद तक नहीं की। इस दौरान मौजूदा लोगों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद OT से वार्ड तक ले जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी नदारत थे। जिसके कारण मरीज के परिजन नहीं रहने पर स्वास्थ्य कर्मी की जगह सफाई कर्मी मरीज को जैसे-तैसे वार्ड में लेकर पहुंचे।


साथ ही पानी की बोतल भी बेड पर सफाई कर्मी ही लगाते नजर आए। जबकि वार्ड के भीतर नर्स मौजूद थी। इधर, जब वार्ड में बैठी नर्स से जब पूछा गया कि आपके रहते सफाई कर्मी मरीज के बेड पर पानी की बोतल लगा रहा है तो आप उसे हटा क्यों नहीं रही। इस पर नर्स ने झल्लाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।


इसके बाद भले सफाई कर्मी को मौके से डाट फटकार लगाकर भगा दिया गया। वहीं, मामले में सफाई कर्मी ने बताया कि OT में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं होते है। जिसके कारण मरीज को ले जाने के लिए हमें कहा जाता है। हम सफाई करें या मरीज को उठाते चले।


हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाने सीतामढ़ी से पहुंचा था मरीज
जिस मरीज को सफाईकर्मी उठाकर वार्ड में रखे थे। वह सीतामढ़ी जिले के चिरौत थाना इलाके के बड़ीबेहटा गांव का रहने वाला सर्वेश कुमार चौधरी है। मरीज सर्वेश ने बताया कि कल शाम हाइड्रोसिल ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था। सदर अस्पताल के OT में ऑपरेशन हुआ है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *