मुजफ्फरपुर। काजी मोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर स्थित मिश्रा टोला में रविवार की शाम अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की। अपराधी बाइक चुराने के लिए लॉक तोड़ रहे थे, लेकिन बाइक मालिक की नजर उनपर पड़ गई।
![]()

![]()
![]()
उनके शोर मचाने पर बाइक सवार दो अपराधी फायरिंग करते विश्वविद्यालय की ओर फरार हो गए। बाइक मालिक शिक्षक रमण कुमार ने इसकी शिकायत कॉल करके पुलिस को दी। इसके बाद काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की।
![]()
![]()
फायरिंग की आवाज पर मोहल्लेवासी जुट गए। विवि की ओर भागे अपराधियों की खोज की, लेकिन सुराग नहीं मिल सका। रमण कुमार ने पुलिस को बताया कि शाम सात बजे बाइक सवार दो युवक उनके घर के बाहर सड़क पर खड़े थे। इनमें से एक युवक आवास परिसर की ओर आया। संदिग्ध गतिविधि का आभास होने पर उन्होंने झांका।
![]()
![]()
इस दौरान परिसर में घुसा युवक बाइक का लॉक तोड़ता दिखा। चोर-चोर का शोर मचाने पर मेन रोड के पास जुटे कुछ लोग दौड़कर पहुंचे। घिरता देख अपराधियों ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग की। दोनों अपराधी बाइक पर बैठकर विवि की ओर भागे। तब कुछ लोगों ने मंदिर के पास उन्हें सामने से घेरने की कोशिश की, इसपर अपराधियों ने फिर से हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग करते हुए दोनों अपराधी भाग निकले।
![]()
![]()
वहीं, काजी मोहम्मदपुर थानेदार सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि गन्नीपुर में हवाई फायरिंग की सूचना पर गश्ती दल को मौके पर भेजा गया था। छानबीन के बाद फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं। रात तक पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में एफआईआर के लिए आवेदन नहीं सौंपा गया है।





INPUT:Hindustan
