National चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में Muzaffarpur की 2 बेटियां लहराएंगी अपनी प्रतिभा का परचम, AES व JE से सुरक्षा पर बनाया था प्रोजेक्ट

नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस 2021 में जिले के दो बच्चे अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यशाला और चयन कमेटी के सामने दिए गए प्रोजेक्ट के आधार पर जिले के 5 स्टेट अवार्डी में से दो का चयन नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में शामिल होने के लिए किया गया है।




इनमें प्रभात तारा स्कूल की भव्या विमल प्रिया और डीएवी बखरी की श्रेया रानी शामिल है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के बाद सूबे से 50 स्टेट अवार्डी का चयन किया गया था, जिनमें 30 का चयन नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए किया गया है। इनमें जिले के दो बच्चे भी शामिल हैं। इन बच्चों को 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल कराया गया। यहां उनके प्रोजेक्ट को निर्णायक मंडल ने देखा और ट्रेनिंग भी दी गई।


एईएस और जेई से सुरक्षा पर थे बच्चों के प्रोजेक्ट
जिले से जिन दो बच्चों का चयन किया गया है, उन्होंने एईएस और जेई से सुरक्षा के साथ ही कृषि तकनीक पर अपना प्रोजेक्ट बनाया था। इन दोनों बच्चों के इस प्रोजेक्ट को कार्यशाला में सराहा गया। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के समन्वयक डॉ. फुलगेँन पूर्वे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ऑनलाइन ही होगी। इसमें ये दोनों बच्चे अपने प्रोजेक्ट के साथ शामिल होंगे।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *