हो जाइए सावधान ! Bihar में अगले 2 से 3 दिनों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, हाड़ कंपाने वाली होगी ठंडी

बिहार में तेजी से ठंड बढ़ने लगी है. पछुआ की गति में तेजी से अगले तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य में न्यूनतम तापमान जीरादेई सिवान में दर्ज किया गया. तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीँ राज्य के कई जिलों में कोहरा रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.




राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं राज्य में औसतन अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पछुआ के तेज प्रवाह के कारण राजधानी में सुबह-शाम ठंड बढ़ जा रही है. सूर्योदय के पहले तक वातावरण में काफी ठंडा रह रही है. लेकिन राहत की बात है कि दिन में धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.


वहीं बता दें शाम को सूर्यास्त के बाद तापमान में अचानक गिरावट देखी जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. फिलहाल देश के पश्चिमी हिस्से से ठंडी हवा आ रही है. जिससे वातावरण में कनकनी काफी बढ़ गई है. इस मौसम में आपको कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए, सूर्योदय के बाद ही घरों से बाहर टहलने निकलें तो बेहतर होगा. साथ ही रात में अधिक देर तक खुले में न रहें.

INPUT: FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *